सुधि करो प्राण ! था कहा कभीं "चिर अमर वल्लभे वे मधुक्षण । रोमांच कंटकित मृदु बाँहों के शत-शत ममतामय बंधन ।" प्रिय-पाणि-संस्थित...
सुधि करो प्राण ! था कहा कभीं "चिर अमर वल्लभे वे मधुक्षण ।
रोमांच कंटकित मृदु बाँहों के शत-शत ममतामय बंधन ।"
प्रिय-पाणि-संस्थिता कल-कल निरता तटिनी-तीर नीर-सीकर ।
निश्चल निहारते दीपशिखा सी अस्ताचलगामी दिनकर।
मम भरी नर्म-कांपती हथेली थाम अधर पर धरे अधर।
लज्जानत विनत वदन दशनों से दाब तर्जनी गयी सिहर।
उन्मुक्त कुंतला वही विकल बावरिया बरसाने वाली-
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवनवन के वनमाली॥२४॥
-----------------------------------------------------------------
कर्णावलम्बि कम्पित कुंडल स्वेदाम्बु-सिक्त मनसिज-मथिता.
लिपटती लता-सी सीत्कृत वलयित स्कंधारोहण अभिलषिता ।
तुम कोटि-काम-चेष्टा-चंचल द्रुत कुञ्ज-तिमिर में गए समा।
बाँहों में केसरिया दुकूल का शेष रह गया कोर थमा।
श्लथ-कुंतल-कुसुम-सुरभि-मूर्छित मन के हो गए विमुग्ध हिरन ।
क्या याद न उडुगन-खचित निशा के लिए दिए अगणित चुम्बन ?
आ जा कृपणा के धन ! विकला बावरिया बरसाने वाली-
क्या प्राण निकालने पर आओगे जीवनवन के वनमाली॥२५॥
-------------------------------------------------------------------
COMMENTS